भगोड़ा पूर्व भाजपा नेता आशु दिवाकर पर दूसरी एफआईआर
बीजेपी के पूर्व नेता प्रियरंजन आशु दिवाकर के खिलाफ लिखा गया एक और मुकदमा,किसान बाबू सिंह के परिवार को धमकाने के मामले मे लिखा गया मुकदमा,आशु दिवाकर और उसका साथी बब्लु यादव लगातार पीड़ित परिवार पर बना रहा था मुकदमा वापस लेने का दबाव,डीसीपी श्रवण कुमार सिंह के आदेश के बाद लिखा गया मुकदमा,डीसीपी श्रवण कुमार ने खुद आरोपी बब्लु यादव के घर पर दी थी दबिश,चकेरी थाने मे 120 b समेत अन्य धाराओं मे लिखा गया मुकदमा
