Friday, April 4, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजकानपुर में बोले राहुल गांधी: जितना चिल्ला सकते हो चिल्लाओ, आपको रोजगार...

कानपुर में बोले राहुल गांधी: जितना चिल्ला सकते हो चिल्लाओ, आपको रोजगार नहीं मिलेगा

कानपुर में गरजे राहुल गांधी

घंटाघर में राहुल गांधी ने कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं

मुख्य संवाददाता, स्वराज इंडिया
कानपुर। पूरे
देश में राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल कर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। वही यूपी में इण्डिया गठबंधन फ्लॉप होता जा रहा है। गठबंधन के सारे दल लगभग गायब हो चुके हैं।
न्याय यात्रा का बुधवार को 39वां दिन था । जबकि यूपी में यात्रा का छठा दिन है। राहुल की यात्रा लखनऊ के बंथरा से उन्नाव पहुंची। यहां राहुल ने करीब डेढ़ घंटे में 13 किलोमीटर का रोड शो किया। इसके बाद कानपुर पहुंचे।
यहां के घंटाघर चौराहे पर राहुल ने जनसभा की। जिसमें अंबानी-अडाणी के नाम पर सरकार को जमकर घेरा, नौकरी और पेपर लीक के नाम पर भी जमकर निशाना साधा। घंटाघर में राहुल गांधी ने कहा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। देश की सबसे बड़ी 10 कंपनियों में दलित, आदिवासी, माइनॉरिटी और पिछड़े वर्ग की कोई भागीदारी नहीं है। जातीय जनगणना के लिए बड़ा क्रांतिकारी कदम उठाना जरूरी। राहुल ने कहा- राम मंदिर के आयोजन में कितने दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग पहुंचे। वहां आपने अंबानी को देखा, लेकिन दलित, पिछड़ों को नहीं देखा होगा।
राहुल बोले- आपको सताया जा रहा राहुल गांधी ने कहा, आपको सताया जा रहा है। भर्ती करते हैं लेकिन पेपर लीक करा देते हैं। जितना चिल्ला सकते हो चिल्लाओ, आपको रोजगार नहीं मिलेगा। नरेंद्र मोदी नहीं चाहते हैं की पिछड़े, आदिवासी और दलितों को आगे बढ़ाया जाए।
जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल का काफिला टाटमिल चौराहा होते हुए चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। यहां से राहुल चार्टेड प्लेन से दिल्ली रवाना हुए ।बता दे की इसके बाद यात्रा 2 दिन, 22 और 23 फरवरी को ब्रेक लेगी। 24 फरवरी को यात्रा फिर मुरादाबाद से शुरू होगी।

कांग्रेस को गठबंधन में 17 सीटें मिल सकती हैं

इनपुट है कि गठबंधन में रायबरेली,अमेठी,कानपुर, फतेहपुर सीकरी,बांसगांव, सहारनपुर,प्रयागराज, महाराजगंज,वाराणसी, अमरोहा,झांसी,बुलंदशहर भी कांग्रेस,गाजियाबाद,मथुरा,सीतापुर, बा राबंकी,देवरिया सीट कांग्रेस को मिल सकती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!