
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हो रही हैं यूपी की जेलें
पुलिस महानिदेशक कारागार ने किया निरिक्षण
पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत सिंह ने माती जिला कारागार पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं
स्वराज इंडिया
कानपुर देहात।
कारागार विभाग उत्तर प्रदेश के महानिदेशक एस.एन. साबत शनिवार को जिला कारागार कानपुर देहात पहुंचे। यहां पर साफ सफाई और कैदियों को दिए जाने वाले खान पान को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जेल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर भी काम किया जा रहा है, सेंसर लगाए जा रहे हैं। मिलाई के लिए आने वाले परिजनों को परेशान ना होना पड़े उसके लिए बाहर गेट के पास स्क्रीन लगाई जाए जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके।
महानिदेशक जेल के साथ जिला अधिकारी आलोक कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबी जीटीएस मूर्ति
जिला कारागार के अधीक्षक धीरज कुमार सिन्हा, जेलर डॉक्टर विजय कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर शिवाजी आदि रहे। वहीं रामदास, राजेश कुमार ,इजहार अहमद, एवं जिला कारागार के चिकित्सक डॉक्टर कुलदीप सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश के महानिदेशक जेल का स्वागत किया।
