स्थानीय नागरिकों ने वरिष्ठ पार्षद महेंद्र पांडे का फूल मालाओं से किया अभिनंदन

स्वराज इंडिया
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद पार्क आजाद नगर में वरिष्ठ पार्षद महेंद्र पांडे उर्फ पप्पू भैया के द्वारा ओपन जिम का निर्माण करवाया गया है। इस पर स्थानीय नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। रामलीला कमेटी के सदस्य गण और पार्क में आने वाले सभी मोहल्लों के लोगों ने पार्क में झूला और ओपन जिम लगने की खुशी में चांदी का बड़ा सिक्का देकर और माला पहनकर स्वागत और आशीर्वाद दिया स्वागत किया।
इस दौरान शरत सेठ,
स्क्वाड्रन लीडर एस एम दुबे, शीला शुक्ला,प्रीति दुबे,डॉक्टर कैलाश गुप्ता,
आदित्य बिसारिया, लोकेश चतुर्वेदी,राजीव अग्निहोत्री
अभिषेक गुप्ता, सुनील पालीवाल, सुशील कनोडिया, नरेंद्र गर्ग, अविनाश गुप्ता (पुत्तू भैया), दीप गुप्ता, मोहनलाल महेश्वरी, डॉक्टर एम सी वर्मा, संगीता श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, डॉ मिश्रा, पंकज गुप्ता, उर्मिला पालीवाल, श्रीमती अंजली श्रीवास्तव
श्री अरविंद पांडे
श्री श्याम मोहन श्रीवास्तव
श्री अभिमन्यु भार्गव
श्री बलदेव प्रसाद तिवारी और उनके बेटे इत्यादि रहे।
