डीएम नेहा प्रकाश व एसपी चारु निगम मिलकर स्थापित कर रही हैं ‘रामराज्य’
औरेया जिले में डीएम व एसपी की मेहनत रंग ला रही है

स्वराज इंडिया
औरेया।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती लिखित परीक्षा के लिए 27 केंद्रों पर करायी गयी परीक्षा के दूसरे दिन भी सकुशल,शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न हुई।इस दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश और पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने लगातार भ्रमणशील रहकर शहर के रामकुमार भारती ज्ञान देवी महाविद्यालय व राधा कृष्ण इण्टर कालेज पहुंचकर परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरीक्षण किया।तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।साथ ही ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाईड लाइन से अवगत कराते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इसके बाद दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजामों को परखा।इसी क्रम में आप अभी को बताते चल रहे है कि जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम द्वारा पूरी ईमानदारी के साथ जनपद में दिन रात मेहनत करके शासन की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण माहौल में पारदर्शी एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराना किसी बड़ी चुनौती से कम नही था।जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि जनपद में कहीं से भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या फर्जीवाड़े की कोई शिकायत नहीं मिली है।बता दे कि पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बेहतर पुलिस मैनेजमेंट के तहत परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम पहले से ही कर रखे थे वहां किसी भी प्रकार की कोई चूक होने नहीं देना चाहिती थी।पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने भ्रमणशील रहते हुए सुबह से शाम तक परीक्षा केंद्रों पर दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहीं थी।इतना ही नहीं अधिनस्थों से लगातार फोन पर फीड बैक लेती रही।रविवार शाम 5 बजे जैसे ही सभी 27 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न हुई तो दोनों अफ़सरो ने राहत की सांस ली तथा मातहनों की पीठ थपथपाई और उनका उत्साहवर्धन किया।