Friday, April 4, 2025
Homeखेल कूदVirat Kohli बने शेयर बाजार के सबसे बड़े खिलाड़ी, इतने दिन में...

Virat Kohli बने शेयर बाजार के सबसे बड़े खिलाड़ी, इतने दिन में कमाए 9 करोड़ रुपए…

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सिर्फ क्रिकेट की पिच के बड़े खिलाड़ी नहीं है बल्कि शेयर मार्केट के भी बादशाह बन गए हैं। उन्होंने गो डीजिट के आईपीओ खरीद कर अपना पोर्टफोलियो 7 करोड़ से ऊपर पहुंचा दिया है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों को कमाई की जरिया इतना ज्यादा है कि वह कहीं न कहीं इन्वेस्टमेंट करते ही हैं। हालांकि वह इन्वेस्टमेंट कितनी समझदारी से की जाती है वह ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। जिस तरह क्रिकेट में टाइमिंग बहुत जरूरी है, वैसे ही शेयर मार्केट में टाइमिंग सबसे महत्वपूर्ण है। किस समय किस शेयर में इनवेस्ट करना है, अगर टाइमिंग सही नहीं रही तो आपको चूना भी लग सकता है और टाइमिंग अच्छी रही तो आपकी चांदी हो सकती है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने क्रिकेट की पिच से साथ शेयर मार्केट में भी अच्छी टाइमिंग दिखाई है और शेयर मार्केट से भी अच्छा रिटर्न हासिल किया है। विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 4 साल पहले बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए एक कंपनी में निवेश किया और अब यह कंपनी आईपीओ को लेकर आ रही है। खास बात है कि प्रति शेयर जिस भाव पर कंपनी आईपीओ ला रही है। उससे काफी कम कीमत पर विराट और अनुष्का ने इसमें निवेश किया है।

2020 में विराट-अनुष्का ने किया था इन्वेस्ट

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लगभग चार साल पहले गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस में निवेश किया था और अब बहुत अधिक मुनाफा होने की संभावना है। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, इस सेलिब्रिटी कपल ने फरवरी 2020 में गो डिजिट में निवेश किया था। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फरवरी 2020 में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के स्टॉक 75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे। विराट कोहली ने 2,66,667 इक्विटी शेयर खरीदे, जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपये थी। वहीं अनुष्का शर्मा ने 50 लाख रुपये में 66,667 इक्विटी शेयर खरीदे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!