Thursday, May 22, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूज"अयोध्या में जुटे पत्रकार... केक काट कर किसका मनाया जश्न ?"

“अयोध्या में जुटे पत्रकार… केक काट कर किसका मनाया जश्न ?”

स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता की अलख जगाने वाले ‘भड़ास’ ने पूरे किए 17 साल, अयोध्या में मीडिया जगत ने खास अंदाज में मनाया स्थापना दिवस

स्वराज इंडिया ब्यूरो | अयोध्या

स्वतंत्र और बेबाक पत्रकारिता के लिए पहचानी जाने वाली मीडिया संस्था भड़ास4मीडिया ने अपने 17 वर्षों की सफल यात्रा पूरी कर ली है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अयोध्या के सर्किट हाउस में पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। वरिष्ठ पत्रकार समीर शाही के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने की रस्म से हुई, जिसके जरिए भड़ास की अब तक की निर्भीक पत्रकारिता को सम्मान दिया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करना तथा पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने की दिशा में सार्थक संवाद स्थापित करना था।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह, करुणाकर दुबे, कुशल चन्द्र मिश्र, रूपेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र दुबे, सुबोध श्रीवास्तव, आकाश कुमार, आकाश सोनी, ज्ञानेंद्र मिश्र, विकास पांडेय, गुलजार और प्रशांत शेखर सहित कई मीडियाकर्मियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

वक्ताओं ने अपने संबोधनों में भड़ास को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की सशक्त अभिव्यक्ति करार दिया और कहा कि वर्तमान समय में ऐसे मंचों की अत्यंत आवश्यकता है, जो सत्ता से बेखौफ होकर सवाल करने का साहस रखते हों। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि मीडिया की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए निष्पक्षता, निडरता और जनहित पत्रकारिता आज की सबसे बड़ी जरूरत है।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक चर्चा और पत्रकारों के सम्मान समारोह के साथ हुआ, जहां मीडियाकर्मियों ने मौजूदा पत्रकारिता परिदृश्य, चुनौतियों और संभावनाओं पर विचार साझा किए।

स्वराज इंडिया न्यूज़ का संकल्प

हमारी पत्रकारिता सत्ता के इशारों पर नहीं, जनहित की आवाज पर चलती है।स्वराज इंडिया न्यूज़ निष्पक्ष, निडर और जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है— उन सवालों को उठाना जिन्हें अक्सर दबा दिया जाता है, उन आवाजों को मंच देना जिन्हें अक्सर अनसुना कर दिया जाता है।हम न किसी एजेंडे से बंधे हैं, न किसी डर से झुके हैं। क्योंकि हमारे लिए सबसे बड़ा धर्म है—

सच्चाई की रिपोर्टिंग।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!