Saturday, April 5, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजयूपी से पहले दंगा-छीना झपटी की खबरें आतीं थीं, अब निवेश की...

यूपी से पहले दंगा-छीना झपटी की खबरें आतीं थीं, अब निवेश की होती है चर्चा: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में यूपी से होने वाले एक्सपोर्ट अब दोगुना हो चुके हैं, बिजली उत्पादन हो या फिर ट्रांसमिशन, आज यूपी प्रशंसनीय काम कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल जिले में कल्कि मंदिर का भी शिलान्यास किया

स्वराज इंडिया ब्यूरो
लखनऊ।

सोमवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह को लखनऊ में संबोधित करते हुए पीएम मेादी ने कहा कि कुछ साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि यूपी में निवेश का ऐसा माहौल बनेगा, पहले यहां चारों तरफ दंगा, छीना झपटी की खबरें आतीं थीं, अब यहां निवेश की खबरें आती हैं. मुझे बहुत आनंद आता है जब यूपी में निवेश आता है. ये इस बात का उदाहरण हैं कि अगर बदलाव की सच्ची नीयत हो तो कोई रोक नहीं सकता.
पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में यूपी से होने वाले एक्सपोर्ट अब दोगुना हो चुके हैं, बिजली उत्पादन हो या फिर ट्रांसमिशन, आज यूपी प्रशंसनीय काम कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे हैं, पहली रैपिड रेड है. नदियों का विशाल नेटवर्क है, जिसका प्रयोग मालवाहक के लिए किया जा रहा है. यहां जो उम्मीद दिख रही है उसका संदेश बहुत व्यापक है. भारत के ग्रोथ को लेकर दूसरे देश आश्वस्त हैं. विकसित भारत के लिए नई सोच और विचार चाहिए।

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव शहर-शहर पहुंची है : पीएम मोदी

2014 से पहले 2 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स लग जाता था. अब 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता. हमने विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को उनके घर के पास योजनाओं का लाभ पहुंचाया. मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव शहर-शहर पहुंची है, सरकार जब खुद लाभार्थी तक पहुंचे तो यही सामाजिक न्याय है. पहले भ्रष्टाचार और भेदभाव का कारण लोगों को लाइनें लगानी पड़ती थीं. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी उनको भी पूछ रहा है, जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा. हम रेहड़ी पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना लेकर आए. इस योजना के 10 हजार करोड़ से ज्यादा की मदद दी जा चुकी है. 22 लाख रेहड़ी पटरी वाले साथियों को इसका लाभ मिला है. जब गरीब को संबल मिलता है तो वो कुछ भी कर सकता है. यही सामाजिक न्याय है, जिसका सपना कभी जेपी ने देखा था कभी लोहिया ने देखा था. हमारी डबल इंजन की सरकार से सामाजिक न्याय और अर्थव्यवस्था दोनों को न्याय मिलता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!