
मेयर प्रमिला पाण्डेय ने किया शिलान्यास, जनता ने किया स्वागत
कानपुर की लोकप्रिय मेयर हैं प्रमिला पांडे
स्वराज इंडिया
कानपुर।
महापौर प्रमिला पाण्डेय के द्वारा वॉर्ड 109 नाजिर बाग, 107 चमनगंज, 97 बेकनगंज, 03 चुन्नीगंज वार्डो के अन्तर्गत कागजी मोहाल, फूलमती तिराहा, बड़ा मैदान, खलवा नाला रोड, चमनगंज रसीद बनिया चौराहा मोहल्लों में रह रही जनता को सीवर समस्या से निजात दिलाने हेतु रु 07 करोड़ की लागत से नई सीवर लाइन एवम संपवेल का शिलान्यास किया गया। उक्त सीवर लाइन एवम संपवेल का निर्माण जल निगम की सी0एंड डी0एस0 द्वारा कराया जायेगा।

वॉर्ड 109 नाजिर बाग 107 चमनगंज 97 बेकनगंज 03 चुन्नीगंज वार्डो के अन्तर्गत कागजी मोहाल, फूलमती तिराहा, बड़ा मैदान, खलवा नाला रोड, चमनगंज रसीद बनिया चौराहा मोहल्लों में रह रही जनता सीवर समस्या से परेशान थीं, नालियों, सड़को में सीवर बह रहा था। इस अवसर पर युवा बीजेपी नेता अमित पाण्डेय उर्फ बंटी भईया, हाजी सुहैल अहमद पार्षद, नूर आलम, पार्षद, मो अमीम, पूर्व पार्षद एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहीं।