Saturday, April 5, 2025
Homeब्रेकिंग न्यूजअयोध्या न्यूज: सरयू में समाए कानपुर के 3 जिगरी दोस्त

अयोध्या न्यूज: सरयू में समाए कानपुर के 3 जिगरी दोस्त

एक दोस्त को डूबने से बचाने में हुई तीनो युवकों की मौत

कानपुर सिटी से अयोध्या आया था दर्शन के लिए दोस्तों का दल

हादसे की खबर से मचा परिवार में हड़कंप

स्वराज इंडिया न्यूज ब्यूरो
अयोध्या/कानपुर।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के संत तुलसीदास घाट पर रविवार को स्नान के दौरान श्रद्धालुओं का एक दल हादसे का शिकार हो गया। एक श्रद्धालु को बचाने के चक्कर में तीन की डूबकर मौत हुई है। हालांकि इनके तीन साथी सकुशल बच गए हैं। हादसे की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुटे हैं।
कानपुर नगर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के वर्ल्ड बैंक कॉलोनी निवासी युवकों का एक दल रविवार को रामलला के दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या आया था। दल में शामिल सभी युवक संत तुलसीदास घाट पर सरयू में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान सरयू का जलस्तर कम होने के चलते एक युवक गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा। साथियों ने उसको भरसक बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता न मिली। सूचना पर नयाघाट पर तैनात जल पुलिस के जवान और स्थानीय नाविक मौके पर पहुंचे लेकिन हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में रवि मिश्रा (20), प्रांशु सिंह चौहान (18) व हर्षित अवस्थी (18) की मौत हुई है। जल पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर लिया है, जबकि इनके साथियों कृष्णा सहगल, तनिष्क पाल व अमन शर्मा को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम आदि की विधिक कार्रवाई कराई जा रही है। सूचना मृतकों के परिजनों को भिजवाई गई है।


वहीं हादसे की खबर घर पहुंची तो हड़कंप मच गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!